अमित शाह ने लालू-नीतीश की तुलना तेल और पानी से की, लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

अमित शाह ने लालू-नीतीश की तुलना तेल और पानी से की, लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहार के झंझारपुर में रैली की। उन्होंने इस दौरान लालू और नीतीश के संबंध की तुलना तेल और पानी से की।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहार के झंझारपुर में रैली की। उन्होंने इस दौरान लालू और नीतीश के संबंध की तुलना तेल और पानी से की। उन्होंने कहा कि इनका मिलन संभव नहीं है। नीतीश कुमार पिछले साल जब से बीजेपी से अलग हुए हैं तब से अमित शाह जब भी बिहार की रैलियां में आए हैं।

शाह ने रैली के दौरान साफ कहा कि नीतीश कुमार के लिए एनडीए में वापसी के दरवाजे बंद हो चुके हैं, मगर शनिवार को पहला ऐसा मौका था जब अमित शाह नीतीश कुमार पर आक्रामक नहीं दिख रहे थे, बल्कि लालू पर ज्यादा आक्रामक रहे। इसी दौरान उन्होंने तेल और पानी की बात कही।

बिहार के राजनीतिक गलियारों में नीतीश कुमार के G20 भोज में शामिल होने के बाद इस बात की चर्चा काफी तेज है कि नीतीश कुमार अब इंडिया गठबंधन में अपनी अनदेखी से नाराज हैं और बीजेपी के साथ वापस आने के रास्ते तलाश रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नाम कोई भी बदल लें, ये वही लालू यादव हैं जिन्होंने बिहार में करोड़ों-अरबों रुपये का भ्रष्टाचार किया। शाह ने कहा कि बिहार में फिर से गुंडाराज आ गया है और नीतीश-लालू की जोड़ी तेल और पानी जैसी है। तेल कभी पानी के साथ नहीं मिल सकता लेकिन ये आपको भी मैला कर देगा।

उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिन पहले यहां लालू-नीतीश की सरकार ने फतवा जारी किया था कि राज्य में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की छुट्टी नहीं होगी लेकिन बिहार की जनता ने इसके प्रति जो आक्रोश दिखाया, उससे इनका दिमाग ठिकाने आ गया, इसके लिए मैं बिहार की जनता का हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं।

उन्होंने कहा कि इस देश में जो घमंडी गठबंधन के लोग और बिहार में जो लठबंधन के साथी बने हैं इसको उखाड़ कर फेंकने का काम इस झंझारपुर से करेंगे, पूरी भारतीय जनता पार्टी और बिहार की जनता नरेंद्र मोदी की तरफ देख रही है। गृह मंत्री ने कहा, बिहार में बड़े बदलाव की जरूरत है, सरकार नहीं सुशासन चाहिए, गुंडाराज नहीं जनताराज चाहिए।

तीन दशक से ज्यादा समय जिन लोगों की सत्ता में भागीदारी रही है वो व्यक्ति अगर ईमानदारी से अपना काम किया होता तो आज हमारे बच्चों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। अमित शाह शाह ने कहा कि मैं बिहार की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं कि 2014 में 40% वोट और 31 सीटों के साथ आपने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया।

उन्होंने कहा कि 2019 में भी 53% वोट और 39 सीटें देकर आपने फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया। झंझारपुर की जनता जिस उत्साह के साथ मोदी जी के समर्थन में यहां आई है, उससे मुझे पूरा भरोसा है कि बिहार में 39 सीटों का रिकॉर्ड तोड़कर सभी 40 सीटें इस बार NDA और बीजेपी जीतने जा रही है।