KTM 390 Duke का नया एडिशन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और डिजाइन डिटेल

KTM 390 Duke का नया एडिशन हुआ लॉन्च, जानें कीमत, पावरट्रेन और डिजाइन डिटेल

भारत में प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता केटीएम ने अपनी नई बाइक केटीएम 390 ड्यूक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक के पुराने मॉडल की तुलना में काफी बदलाव करते हुए कुछ नए अपडेट दिए हैं...

भारत में प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता केटीएम ने अपनी नई बाइक केटीएम 390 ड्यूक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक के पुराने मॉडल की तुलना में काफी बदलाव करते हुए कुछ नए अपडेट दिए हैं जिसमें अपडेटेड पावरट्रेन भी शामिल है। दरअसल, कंपनी ने भारत में इस मॉडल की शुरुआत 2013 में की थी जिसके बाद से 2023 में ये सबसे बड़ा अपडेट है। चलिए जानते हैं इसकी कीमत, इंजन और हार्डवेयर से संबंधित सभी डिटेल।

2024 केटीएम 390 ड्यूक की कीमत

2024 केटीएम 390 ड्यूक को कंपनी ने 3.11 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। इस बाइक का नया मॉडल अपने पूर्ववर्ती से करीब 15 हजार रुपये ज्यादा कीमत के साथ मार्केट में उतारी गई है।

डिजाइन के मामले में कंपनी ने काफी बड़े बदलाव नहीं किए हैं यह काफी हद तक अपने पूर्ववर्ती मॉडल की तरह ही दिखाई देती है। इसमें मिलने वाले बड़े टैंक कफन के साथ ये ज्यादा बड़ी और मस्क्यूलर दिखाई देती है। रियर साइड में नकली आउटलेट हैं, जो इसे भारीपन देने में मददगार साबित होते हैं।

2024 केटीएम 390 ड्यूक का पावरट्रेन

2024 केटीएम 390 ड्यूक में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 399cc का DOHC इंजन लगाया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह नया इंजन 8500 आरपीएम पर 45.37 बीएचपी की पावर और 6500 आरपीएम पर 39 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

2024 केटीएम 390 ड्यूक का सस्पेंशन

नई लॉन्च की गई KTM 390 Duke के सस्पेंशन की बात करें, तो कंपनी ने इसमें प्री-लोड एडजस्टमेंट के साथ-साथ रिबाउंड-एडजस्टमेंट सेटअप की सुविधा है। यह यूजर्स को उनकी संबंधित प्राथमिकताओं के अनुसार सस्पेंशन सेटअप को ठीक करने में सक्षम बनाता है। इसके फ्रंट एंड में यूएसडी फोर्क्स को जारी रखा गया है जबकि रियर में मोनो सस्पेंशन की सुविधा है।