लालू का हमला, कहा- संवैधानिक संस्थाओं को समाप्त करने पर तुली है मोदी सरकार

लालू का हमला, कहा- संवैधानिक संस्थाओं को समाप्त करने पर तुली है मोदी सरकार

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव फिर से राजनीति में पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं। उनका एक ताजा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने भाजपा को जमकर घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं को समाप्त करने पर तुली है।

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव फिर से राजनीति में पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं। उनका एक ताजा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने भाजपा को जमकर घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं को समाप्त करने पर तुली है।

लालू यादव ने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का कोई आर्थिक सलाहकार है बिबेक देबरॉय। वह बाबा साहेब के संविधान की जगह नया संविधान बनाने की वकालत कर रहा है। क्या प्रधानमंत्री की मर्ज़ी से यह सब कहा और लिखा जा रहा है? संवैधानिक संस्थाओं को समाप्त करने पर तुली मोदी सरकार अब संविधान पर हमला कर सीधा संविधान ही समाप्त करने की बात कहने लगी है।”

हाल ही में लालू यादव स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मरीन ड्राइव का लुत्फ उठाते देखे गए थे। उनके साथ शिवानंद तिवारी भी नजर आए थे। इस दौरान लालू यादव के साथ लोग सेल्फी खिंचवाने के लिए उत्सुक दिखे। दरअसल, लालू यादव स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में गांधी मैदान भी पहुंचे थे। इसके बाद शाम में वो मरीन ड्राइव पहुंचे थे।

मरीन ड्राइव लालू यादव काफी देर तक रहे। उनके साथ आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी भी थे। इस दौरान दोनों काफी देर तक मरीन ड्राइव का आनंद उठाया। साथ ही लालू यादव और शिवानंद तिवारी कुल्फी भी खाएं। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी। लोग लालू यादव को देखने और सेल्फी खिंचवाने के लिए कोशिश कर रहे थे।