जवाहर नवोदय विद्यालय में आवेदन की तारीख बढ़ी, ये रहा लास्ट डेट

जवाहर नवोदय विद्यालय में आवेदन की तारीख बढ़ी, ये रहा लास्ट डेट

जवाहर नवोदय विद्यालय में आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दिया गया है। कक्षा 6 में एडमिशन के लिए चयन परीक्षा (JNVST 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आज आखिरी तारीख थी लेकिन अब इसे आग बढ़ा दिया गया है।

जवाहर नवोदय विद्यालय में आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दिया गया है। कक्षा 6 में एडमिशन के लिए चयन परीक्षा (JNVST 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आज आखिरी तारीख थी लेकिन अब इसे आग बढ़ा दिया गया है। अब नवोदय विद्यालय समिति ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में छठी क्लास का ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त तक किया जा सकता है।

जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट के लिए इच्छुक छात्रों के अभिभावक व माता-पिता ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। देश में करीब 649 नवोदय विद्यालय के छठी कक्षा में दाखिले के लिए छात्रों को जेएनवीएसटी परीक्षा देनी होती है।

ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक, यह परीक्षा दो फेज में होगी। 4 नवंबर 2023 को पहले फेज की परीक्षा सुबह 11: 30 बजे से और दूसरे फेज की परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी 2024 को सुबह 11: 30 बजे से किया जाएगा। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए जेएनवीएसटी 2023 एडमिट कार्ड की जरूरत होगी।

जानकारी के लिए बता दें कि छात्र का उस जिले का मूल निवासी होना जरूरी है, जिस जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए उसने अप्लाई किया है। साथ ही छात्र का शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उसी जिले के सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा पांचवी की पढ़ाई कर रहा हो। छात्र का जन्म 1 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 (दोनों तारीखें शामिल) के बीच हुआ होना चाहिए।

कैसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं। फिर होमपेज पर जेएनवीएसटी 2024 कक्षा 5 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण भरें, दस्तावेज अपलोड करें और प्रीव्यू करें। फॉर्म सबमिट करें और डाउनलोड करें। साथ ही साथ एक प्रिंटआउट भी जरूर ले लें। अगर फार्म भरते समय किसी भी तरह की समस्या सामने आती है तो आप जेएनविएसटी प्रभारी रोहिताश से उनके मोबाइल नंबर- 9416504759 पर संपर्क कर सकते हैं।